अलवर। राजस्थान में अलवर के मिनी सचिवालय में विस्फोटक आरडीएक्स रखे जाने का आज तड़के ई-मेल आने के बाद यहां हड़कंप मच गया और तुरंत ही पुलिस बल तैनात करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आज तड़के तीन बजकर 42 मिनट पर अलवर जिला कलेक्टर आरती शुक्ला के आधिकारिक मेल पर मिनी सचिवालय को 12 घंटे में विस्फोटक से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल आया था। इस ई-मेल का पता सुबह उस वक्त लगा जब जिला कलेक्टर भिवाड़ी जाने के लिए तैयार थीं। ई-मेल की सूचना मिलते ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके बाद पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और मिनी सचिवालय को खाली करा लिया। आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पूरे भवन की तलाशी ली जा रही है, लेकिन अब तक किसी तरह की संदिग्ध वस्तु का पता नहीं लगा है। बम निरोधक दस्ता जयपुर से बुलाया गया है।
बताया जा रहा है कि यह मेल दक्षिण भारत के किसी राज्य से आया है। इसकी जांच की जा रही है और इसकी जांच में पुलिस की साइबर शाखा जुट गयी है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद भवन की तलाशी ली जा रही है। हालांकि अब तक किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन दोपहर 3 बजे तक इस मिनी सचिवालय को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी दी गयी है, लिहाजा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। एक-एक स्थान की गहन जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सावधानी के तौर पर दमकल की गाड़ियां मंगाई गई हैं। किसी भी कर्मचारी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। सारे कर्मचारी मिनी सचिवालय के बाहर हैं। दोपहर 3 बजे तक तलाशी अभियान जारी रहेगा। जिला प्रशासन के पूरी तरह संतुष्ट होने पर ही कर्मचारियों को प्रवेश दिया जायेगा।
ई-मेल में सिर्फ इतना लिखा है “वहां आरडीएक्स लगाया गया है और अपराह्न तीन बजे तक इसको उड़ा दिया जाएगा।”